IANS

अमेरिका मध्यावधि चुनाव : कैलिफोर्निया में सर्वाधिक मतदाता पंजीकरण

सैन फ्रांसिस्को, 4 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के कैलिफोर्निया में छह नवंबर को होने जा रहे मध्यावधि चुनाव के लिए मतदाता पंजीकरण अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। कैलिफोर्निया के राज्य सचिव एलेक्स पैडिला के कार्यालय ने यह घोषणा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को कार्यालय से जारी बयान के हवाले से कहा कि कैलिफोर्निया के कुल 19,696,371 लोगों ने मतदान के लिए पंजीकरण कराया है जो साल 2014 में हुए गवर्नर चुनाव के बाद 1,892,548 मतदाताओं की वृद्धि को दर्शा रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया कि इसका मतलब है कि कैलिफोर्निया के 78.16 प्रतिशत योग्य मतदाताओं ने मतदान के लिए पंजीकरण कराया है जो साल 1950 के बाद से हुए गवर्नर चुनाव में सबसे उच्च दर है।

पैडिला ने कहा, “कैलिफोर्निया के लिए मध्यावधि चुनाव में मतदाता पंजीकरण रिकॉर्ड कायम करना अभूतपूर्व है।”

उन्होंने कहा कि करीब 70 साल में मध्यावधि चुनाव के लिए मतदान करने योग्य पंजीकृत मतदाताओं का इतना उच्च दर देखा गया है।

डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ अभी भी सबसे ज्यादा पंजीकृत मतदाताओं का जुड़ने का दस्तूर जारी है। डेमोक्रेटिक के पंजीकृत मतदाता 8,557,427 हैं। 2014 के बाद से इसमें 848,744 का इजाफा हुआ है।

हालांकि, रिपब्लिकन पार्टी के लिए पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 2014 के बाद से 270,368 घटकर 4,735.054 रही है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close