टैबलेट बाजार में 8.6 फीसदी की गिरावट, एप्पल सबसे आगे
न्यूयार्क, 3 नवंबर (आईएएनएस)| वैश्विक टैबलेट बाजार में एप्पल लगातार शीर्ष पर बनी हुई है, लेकिन वैश्विक टैबलेट बाजार की बिक्री में साल 2018 की तीसरी तिमाही में 8.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और कुल 3.64 करोड़ टैबलेट की बिक्री हुई। इंटरनेशनल डेटा कार्पोरेशन (आईडीसी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
आईडीसी की शुक्रवार को जारी वर्ल्डवाइड क्वार्टरली टैबलेट ट्रेकर रिपोर्ट में कहा गया कि साल की तीसरी तिमाही में टैबलेट बाजार में सैमसंग दूसरे स्थान पर रहा तथा अमेजन डॉट कॉम तीसरे स्थान पर रहा।
समीक्षाधीन तिमाही में 3.16 करोड़ स्टेल टैबलेट की बिक्री हुई, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 7.9 फीसदी कम है।
वहीं, समीक्षाधीन तिमाही में 48 लाख डिटेचेबल टैबलेट की बिक्री हुई, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 13.1 फीसदी कम है।
आईडीसी की टेबलेट टीम के शोध विश्लेषक लौरेन गुनेवेयर ने कहा, “2018 में डिटेचेबल टैबलेट के बाजार में मंदी छाई रही, जो कि चिंताजनक प्रवृत्ति है और साल 2016 के अंत से ही देखी जा रही है।”
एप्पल की बाजार हिस्सेदारी 26.6 फीसदी रही, जोकि उसके निकटतम प्रतिद्वंद्वी से दोगुनी है।