IANS

नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करना भाजपा का चरित्र : अखिलेश

लखनऊ, 3 नवंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को बीटीसी प्रशिुओं के एक प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा राग और द्वेष से काम करती है, नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना उसका चरित्र है।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को बीटीसी प्रशिक्षुओं के साथ हुई कथित लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी (सपा) हमेशा छात्रों व नौजवानों के हितों की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी लड़ेगी।”

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने अब तक के कार्यकाल में एक भी नौकरी नही दी है और जो मांगने आया, उस पर लाठी बरसाई गई है। भाजपा के काम के तरीके से प्रदेश का नौजवान बेहद आक्रोशित है।

अखिलेश यादव ने कहा कि नौजवान पहले से ही बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से परेशान है, भाजपा उनके सपनों को तोड़ रही है।

सपा प्रवक्ता राजेंद्र चैधरी ने बताया कि बीटीसी प्रशिुओं के प्रतिनिधिमंडल ने दिए अपने ज्ञापन में मांग की कि 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 21 मई के जारी शासनादेश को बनाए रखने में सहयोग करें। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें पूरा सहयोग देने की बात कही है।

उल्लेखनीय है कि बीटीसी प्रशिक्षु प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 13 अगस्त से आंदोलन कर रहे हैं। शुक्रवार को विधान भवन के सामने पुलिस ने कथित तौर पर लाठीचार्ज किया, जिससे कई प्रशिक्षु घायल हुए हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close