IANS
पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को तलब किया
इस्लामाबाद, 3 नवंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान ने शनिवार को नियंत्रण रेखा के समीप भारतीय सेना की ओर से कथित संघर्ष विराम उल्लंघन पर संज्ञान लेते हुए भारतीय उप उच्चायुक्त जे.पी. सिंह को तलब किया है। पाकिस्तान ने कहा है कि गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई है।
विदेश कार्यालय में दक्षिण एशिया क्षेत्र के प्रमुख मोहम्मद फैजल ने भारतीय राजनयिक को तलब किया और ‘भारतीय सेना द्वारा शुक्रवार को भीमबार सेक्टर में बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन की निंदा की।’
अधिकारी ने कहा, “सघन आबादी वाले क्षेत्र में जानबूझकर निशाना बनाना वास्तव में अपमानजनक है और मानव सम्मान, अंतर्राष्ट्रीय मानवधिकार और मानवीय कानून के विरुद्ध है।”
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “भारत द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए एक खतरा है।”