IANS

क्यूडेक ने एक्सप्रेस, मोबाइल लर्निग एप बिल्डर लांच किया

नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)| गेम-आधारित लर्निग प्लेटफार्म क्यूडेक ने शनिवार को क्यूडेक एक्सप्रेस लांच करने की घोषणा की। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे सरल लर्निग एप बिल्डर है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस एप को छोटे और वृद्धिशील व्यवसायों, स्टार्ट अप्स को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। क्यूडेक एक्सप्रेस इन व्यवसायों को मोबाइल लर्निग क्रांति में शामिल होने में सक्षम बनाएगी। कंपनी का लक्ष्य अगले 12 महीनों में 10 लाख से ज्यादा यूजर्स को जोड़ना है।

क्यूडेक के सहसंस्थापक कामालिका भट्टाचार्य ने कहा, “अब छोटे और वृद्धिशील कारोबारों को लर्निग सामग्रियों को ईमेल करने या लर्निग मैनेजमेंट सिस्टम्स जैसी जटिल और महंगी प्रणालियों का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। हमने महसूस किया कि इस खंड में भारी मांग है, जिसे पूरा नहीं किया जा सका है। एक्सपेस को लर्नस के साथ सेटअप करने और शेयर करने में केवल 10 मिनट लगता है और शुरू करने के लिए यह मुफ्त है।”

क्यूडेक फिलहाल 35 से ज्यादा वैश्विक कंपनियों का लर्निग सपोर्ट करता है, जिसमें यूनीलीवर, स्टार इंडिया, ईबे, एसबीआई लाइफ, आदित्य बिरला ग्रुप एंड एक्सिस बैंक जैसी कंपनियां शामिल हैं, जबकि कंपनी के प्लेटफार्म पर 5 लाख से ज्यादा लर्नर्स हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close