IANS

बिहार : निषाद आरक्षण महारैला रविवार को, पटना पहुंचने लगे लोग

पटना, 3 नवंबर (आईएएनएस)| निषाद विकास संघ के तत्वावधान में पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार को होने वाले ‘निषाद आरक्षण महारैला’ में भाग लेने के लिए अभी से ही लोग पटना पहुंचने लगे हैं। संघ के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने दावा किया है कि यह रैली अभूतपूर्व होगी, जिसमें लाखों लोग भाग लेंगे।

सहनी ने यहां शनिवार को कहा, “इस रैली में राजनीतिक पार्टी के नाम की भी घोषणा की जाएगी। पत्रकारों के किसी गठबंधन में जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जो निषादों को हक दिलाएगा, हम उसके साथ जाएंगे।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें न राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से बैर है और ना ही महागठबंधन से। वे सिर्फ निषाद की हक की बात कर रहे हैं।

इधर, आरक्षण महारैला को लेकर गांधी मैदान में संसद भवन की तर्ज पर भव्य मंच तैयार कराया गया है। आने वाले लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था भी की गई है। ‘सन ऑफ मल्लाह’ के नाम से चर्चित सहनी ने कहा कि इस महारैला में बिहार के सभी जिलों से निषाद समाज के लोग पहुंचने वाले हैं।

सहनी ने कहा, “गांधी मैदान में निषाद आरक्षण महारैला के जरिए निषाद समाज अपनी शक्ति प्रदर्शन कर सभी राजनीतिक दलों को यह बताएगा कि हमारे वोट के बिना कोई भी नेता जीत नहीं सकता है।”

इस रैली को लेकर संघ के झंडे और बैनरों से पटना की सड़कें पटी पड़ी हैं। गांधी मैदान के आसपास बड1े-बड़े तोरणद्वार बनाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि निषाद समाज को एकजुट करने के लिए पिछले दिनों निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा बिहार के प्रत्येक जिले से निकाला गया था।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close