IANS

लोग मेरे साथ भी छेड़छाड़ की कोशिश कर चुके हैं : यूक्रेनी निर्देशक

धर्मशाला, 3 नवंबर (आईएएनएस)| यूक्रेन की फिल्म निर्देशक डार गै भारत में चल रहे ‘मी टू’ मूवमेंट के समर्थन में उतरी हैं और उन्होंने यह भी बताया कि वह खुद भी इसकी शिकार हो चुकी हैं।

गै ने धर्मशाला अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (डीआईएफएफ) में आईएएनएस से कहा, “लोगों ने कई बार मेरे साथ छेड़छाड़ की कोशिश की। एक बार तो मेरे साथ दुष्कर्म होते-होते बचा और मैं अक्सर ऐसे लोगों से मिली हूं, जो यह नहीं समझते कि महिलाओं के साथ कैसे बातचीत की जाती है।”

डार गै ने कुछ वर्ष बाद महसूस किया कि उनके साथ जो हुआ, वह सामान्य नहीं था।

उन्होंने कहा, “पिछले साल मैं भारत में एक फिल्मोत्सव में थी और वहां महिला फिल्म निर्माताओं का एक पैनल था। हम महिला निर्देशकों से मुद्दों के बारे में चर्चा कर रहे थे और वे सभी धोखे और अपमान के अपने भयानक अनुभव साझा कर रहे थे। उन्होंने अपने साथी फिल्म निर्माताओं के साथ इस तरह की समस्याओं का सामना किया।”

उन्होंने कहा, “तब, मैंने अपने अतीत की ओर मुड़ कर देखा और उन घटनाओं को याद किया, जिन्हें मैं सामान्य मानती थी। मुझे अहसास हुआ कि मेरे साथ गलत हुआ है और पूरे उद्योग में गड़बड़ चल रहा है।”

यौन उत्पीड़न के मामलों पर बात करते हुए उन्होंने ‘मी टू’ मूवमेंट की तुलना युद्ध और क्रांति से की।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close