IANS

रायपुर, बिलासपुर कांग्रेस भवन में तोडफोड़ स्वाभाविक : कांग्रेस

रायपुर, 3 नवंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। राजीव भवन में कांग्रेस समन्वय समिति के सदस्य राजेंद्र तिवारी और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने एक पत्रकार वार्ता में शनिवार को कहा कि इस बार कांग्रेस के टिकट वितरण में दूरदर्शिता बरती गई है, और टिकट वितरण के बाद घटी छोटी-मोटी घटनाएं स्वाभाविक हैं।

तिवारी ने कहा, “टिकट वितरण के बाद केवल दो जगह -बिलासपुर और रायपुर- में हुई घटी घटनाएं स्वाभाविक थीं, जिसे प्रत्याशियों के समर्थकों ने भावावेश में किया है। इसके लिए अटल श्रीवास्तव और एजाज ढेबर ने खेद व्यक्त किया है। अब सब कुछ सामान्य है। आलाकमान के निर्णय का सभी स्वागत कर रहे हैं और कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए कृतसंकल्पित होकर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “काफी मंथन के बाद प्रत्याशियों का चयन किया गया है। इसलिए आधा सीटों पर नए चेहरे सामने आए हैं। टिकट वितरण के पहले संकल्प शिविर, इसके बाद बूथस्तर पर प्रत्याशियों का चयन किया गया। इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी में छानबीन के बाद आलाकमान की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया। इसके साथ ही राहुल गांधी ने भी अपने स्तर पर सूक्ष्म परीक्षण कराया, जो चयन का आधार था।”

प्रवक्ताओं ने कहा कि सभी लोग कांग्रेस के टिकट वितरण की प्रशंसा कर रहे हैं।

वहीं, एजाज ढेबर ने कहा कि कल की घटना की वह निंदा करते हैं और कार्यालय में हुई टट-फूट की अपने खर्चे से पूर्ति करेंगे और पहले से बेहतर करेंगे।

इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया, अध्यक्ष भूपेश बघेल की उपस्थिति में रायपुर पश्चिम विधानसभा और दक्षिण विधानसभा के लगभग 950 लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया, जिसमें प्रमुख रूप से राम लाल भारद्वाज, पप्पू बघेल और बंटी साहू शामिल थे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close