बुंदेलखंड में दिखा भाजपा में अपनों का डर
भोपाल, 3 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों की पहली सूची में 177 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिनमें बुंदेलखंड की 30 सीटों में से 22 उम्मीदवारों के नाम हैं। यह सूची भाजपा में अपनों से डर की तरफ इशारा करती है। यही कारण है कि कई नेताओं के नाते-रिश्तेदारों को मैदान में उतारना पड़ा है। साथ ही बुंदेलखंड में नए समीकरणों को जन्म भी दिया गया है। भाजपा में लंबे अरसे से उम्मीदवारी तय करने को लेकर माथापच्ची चल रही थी और आखिरकार पार्टी ने पहली सूची शुक्रवार को जारी की। इस सूची में सागर जिले की आठों सीटों के उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं। वहीं, टीकमगढ़ के चार, छतरपुर के चार, दमोह के दो, पन्ना के दो और दतिया के दो उम्मीदवारों के नाम हैं।
बुंदेलखंड के राजनीतिक विश्लेषक संतोष गौतम का मानना है कि क्षेत्र के कई भाजपा नेताओं का अपने स्तर पर प्रभाव है और पार्टी चाहकर भी उनकी क्षमता को दरकिनार नहीं कर पाई। यही कारण है कि एक मंत्री का क्षेत्र बदला गया है तो दूसरी ओर कई नेताओं के रिश्तेदारों व करीबियों को उम्मीदवार बनाना पड़ा है।
भाजपा ने सागर जिले की बीना (एससी) से महेश राय, खुरई से भूपेन्द्र सिह, सुरखी से सुधीर यादव, देवरी से तेजी सिह राजपूत, रेहली गोपाल भार्गव, नरयावली (एससी) से प्रदीप लारिया, सागर से शैलेंद्र जैन, बंडा से हरवंश राठौर को उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह टीकमगढ़ से राकेश गिरि, जतारा (एससी) से हरिशंकर खटीक, पृथ्वीपुर से अभय यादव, खरगापुर से राहुल लोधी को मैदान में उतारा है।
छतरपुर जिले के महाराजपुर से मानवेंद्र सिह, चंदला (एससी) से राजेश प्रजापति, छतरपुर से अर्चना सिह, बड़ा मलेहरा से ललिता यादव, दमोह जिले के दमोह से जयंत मलैया, हटा (एससी) से पी. एल. तुंतुवाय, पन्ना जिले के पवई से बृजेंद्र प्रताप सिह, गुन्नोर (एससी) से राजेश वर्मा, दतिया जिले के सेंवढ़ा से राधेलाल बघेल, दतिया से नरोत्तम मिश्रा को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा द्वारा पहली सूची में घोषित किए गए उम्मीदवारों पर नजर दौड़ाएं तो एक बात साफ हो जाती है कि भाजपा ने मंत्री ललिता यादव को छतरपुर से बड़ा मलेहरा भेजा है, तो सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के बेटे सुधीर यादव को सुरखी से उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह चंदला से विधायक आर. डी. प्रजापति का टिकट काटकर बेटे राजेश को मैदान में उतारा है।
भाजपा ने छतरपुर के जिलाध्यक्ष की पत्नी अर्चना सिंह, टीकमगढ़ की नगरपालिका अध्यक्ष के पति राकेश गिरी पर दांव लगाया है।