छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष का हेलीकॉप्टर आपात स्थिति में उतरा
रायपुर, 3 नवंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के हेलीकॉप्टर को शनिवार को यहां आपात स्थिति में उतरना पड़ा। चुनाव प्रचार के लिए रायपुर से बस्तर के लिए उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद हेलीकॉप्टर आसमान में हिचकोले खाने लगा। इसके बाद पायलट ने विमानतल पर हेलीकॉप्टर को सुरक्षित तरीके से उतारा। बघेल ने बताया, “चुनावी सभा को संबोधित करने बस्तर जा रहा था। रायपुर से उड़ान भरकर हेलीकॉप्टर अभनपुर तक पहुंचा था। हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई, जिसकी वजह से लैडिंग करानी पड़ी। सभी लोग सुरक्षित हैं। इस घटना के बाद दंतेवाड़ा विधानसभा के बचेली का दौरा रद्द कर दिया गया है।”
कांग्रेस की ओर से जारी बयान के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल सुबह 11 बजे रायपुर से बचेली, दंतेवाड़ा विधानसभा के लिए रवाना हुए थे। उन्हें दोपहर 12 बजे बचेली में एक सभा को संबोधित करना था। इसके बाद दोपहर से रात तक अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम में शामिल होना था।