उप्र : आप के सांसद सत्र न चलने पर मिलने वाला भत्ता कारगिल फंड में देंगे
लखनऊ, 2 नवंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने संसद का सत्र न चलने पर भी मिलने वाला भत्ता कारगिल नेशनल डिफेंस फंड में दान करने की घोषणा की है।
सांसद ने आईपीएन से बातचीत में बताया कि संसद का सत्र 23 दिन नहीं चला। इन दिनों का मिलने वाला भत्ता 46 हजार रुपये बनता है। यह रकम जनता की मेहनत की कमाई है, इसलिए ‘काम नहीं, तो भत्ता नहीं’ का नियम जब तक नहीं बनता है, तब तक मिलने वाले हजारों रुपये के भत्तों को कारगिल नेशनल डिफेंस फंड में जमा करेंगे। इस बार से ही पार्टी के तीनों राज्यसभा सांसद 50-50 हजार रुपये कारगिल फंड में जमा करेंगे।
बकौल संजय सिंह, उन्होंने 7 मार्च को को पत्र सौंपकर सभापति से मांग की थी कि जिस दिन सदन न चले या सदन में जबरन व्यवधान डालकर कार्यवाही को ठप कर दिया जाए, उस स्थिति में किसी भी सांसद को भत्ता न दिया जाए। इस सुझाव पर केंद्र सरकार और कांग्रेस ने भी संजय सिंह का समर्थन किया था, इसके बावजूद अभी तक ‘काम नहीं तो भत्ता नहीं’ का नियम नहीं बन पाया है और भाजपा व कांग्रेस के न ही जिन नेताओं ने भत्ता न लेने की बात कही थी, उन्होंने भी भत्ता लेने से इनकार नहीं किया है और न ही उस भत्ते की रकम समाजसेवा या देशहित में देने की बात कही है।
आप के सांसद ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की कथनी और करनी में इस तरह का बड़ा फर्क देश के लिए निराशाजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है।