नई ‘पट्टी’ कांटैक्ट लेंस कॉर्निया के इलाज में होगी मददगार
सिडनी, 2 नवंबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने एक नया उपचार संबंधी कांटैक्ट लेंस विकसित किया है। यह लेंस आंख की सतह पर लगी चोट के लिए एक पट्टी की तरह कार्य करता है। यह लेंस कॉर्निया में लगी चोट के इलाज में महत्वपूर्ण सुधार लाने में मददगार है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर दामिइन हार्किन के हवाले से कहा, “इस पट्टी में कोशिकाएं होंगी, जिसमें विशेष रूप से चोट का इलाज करने वाले गुण होंगे। इन कोशिकाओं को दाता की आंख के ऊतक से अलग किया जाएगा और इसके बाद विशेष प्रकार के कांटैक्ट लेंस के भीतरी सतह से जोड़ा जाएगा।”
हर्किन ने कहा, “दाता कोशिकाएं सहजता से नियमित कॉर्निया प्रत्यारोपण के बाद आम तौर पर अलग किए गए ऊतक से ली जाएंगी।”
उन्होंने कहा, “प्राथमिक डाटा के आधार पर हम मानते हैं कि दाता कोशिकाएं चोट ठीक करने वाले पदार्थ रिलीज करेंगी, जो आंख की सतह की मरम्मत में काम आएंगे।”