मप्र भाजपा की पहली सूची में 177 नाम, 3 मंत्रियों के टिकट कटे
भोपाल, 2 नवंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में इसी माह होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची आ गई है। इस सूची में 177 उम्मीदवारों के नाम हैं। पहली सूची में तीन मंत्रियों के टिकट काट दिए गए हैं। भाजपा की ओर से जारी पहली सूची में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों में श्योपुर से दुर्गालाल विजय, विजयपुर से सीताराम आदिवासी, सबलगढ़ से सरला रावत, जौरा से सूबेदार सिह, सुमावली से अजब सिह कुशवाह, मुरैना से रुस्तम सिह, अटेर से अरविद सिह भदौरिया, लहार से रसाल सिह, गोहद (एससी) से लाल सिह आर्य, ग्वालियर ग्रामीण से भरत सिह कुशवाह, ग्वालियर से जयभान सिह पवैया, ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकारवार, ग्वालियर दक्षिण से नारायण सिह कुशवाह, सेंवढ़ा से राधेलाल बघेल, दतिया से नरोत्तम मिश्रा, करैरा (एससी) से राजकुमार खटीक, पोहरी से प्रहलाद भारती, शिवपुरी से यशोधरा राजे सिधिया, पिछोर से प्रीतम लोधी को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसी तरह बमोरी से बृजमोहन आजाद, गुना (एससी) से गोपीलाल जाटव, चचौड़ा से ममता मीना, राघौगढ़ से भूपेंद्र रघुवंशी, अशोक नगर (एससी) से लड्डूाराम कोरी, चंदेरी से भूपेंद्र द्विवेदी, मुंगावली क़े पी़ यादव, बीना (एससी) से महेश राय, खुरई से भूपेंद्र सिह, सुरखी से सुधीर यादव, देवरी से तेजी सिह राजपूत, रेहली गोपाल भार्गव, नरयावली (एससी) से प्रदीप लारिया, सागर से शैलेंद्र जैन, बंडा से हरवंश राठौर, टीकमगढ़ राकेश गिरि, जतारा (एससी) से हरिशंकर खटीक, पृथ्वीपुर से अभय यादव, खरगापुर से राहुल लोधी, महाराजपुर से मानवेंद्र सिह, चंदला (एससी) से राजेश प्रजापति, छतरपुर से अर्चना सिह, बड़ा मलेहरा से ललिता यादव, दमोह से जयंत मलैया, हटा (एससी) से पी.एल. तुतुवाय, पवई से बृजेंद्र प्रताप सिह, गुन्नोर (एससी) से राजेश वर्मा, चित्रकूट से सुरेंद्र गहरवार, रैगांव (एससी) से जुगल किशोर बागरी को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा की पहली सूची में सतना से शंकर लाल तिवारी, नागौद से नागेंद्र सिह, मैहर से नारायण त्रिपाठी, रामपुर बघेलान से विक्रम सिह, सिरमौर से दिव्यराज सिह, सेमेरिया से के.पी. त्रिपाठी, त्यौंथार से श्यामलाल द्विवेदी, मउगंज से प्रदीप पटेल, देवतालाब से गिरीश गौतम, मंनगवां (एससी) से पंचूलाल प्रजापति, रीवा से राजेंद्र शुक्ला, गुढ़ से नागेंद्र सिह, चुरहट से शारदेंदु तिवारी, सीधी से केदार नाथ शुक्ला, चितरंगी (एसटी) अमर सिह, सिगरौली से रामलाल्लु वैश्य, देवसर (एससी) से सुभाष वर्मा,ोौहनी (एसटी) से कुंवर सिह टेकम, ब्योहारी (एसटी) से शरद कौल, जयसिंहनगर (एसटी) से जयसिह मरावी, जैतपुर (एसटी) से मनीषा सिह, कोतमा से दिलीप जायसवाल, पुष्पराजगढ़ (एसटी) से नरेंद्र मरावी, बाांवगढ़ (एसटी) शिवनारायण सिह को उम्मीदवार बनाया गया है।
भाजपा ने मानपुर (एसटी) से मीना सिह, विजयराघवगढ़ से संजय पाठक, मुडवारा से संदीप जयसवाल, बहोरीबंद से प्रणय पांडे, बरगी से प्रतिभा सिह, जबलपुर पूर्व (एससी) से अंचल सोनकर, जबलपुर कैंट से अशोक रोहानी, पनागर से सुशील तिवारी (इंदु), सिहोरा (एसटी) से नंदिनी मारवी, शाहपुरा (एसटी) से ओमप्रकाश धुर्वे, डिडोरी (एसटी) से जयसिह मारवी, मंडला (एसटी) से देवी सिह सैय्यम, बैहर (एसटी) से अनुपमा नेताम से लांजी रमेश भटेरे, परसवाड़ा से रामकिशोर ,बालाघाट गौरीशकर बिसेन, वारासिवनी से योगेंद्र निर्मल, कटंगी से के.डी. देशमुख, बरघाट (एसटी) से कमल मर्सकोले, सिवनी से दिनेश राय (मुन मुन), क्योलारी से राकेश पाल सिह, गोटेगाव (एससी) डॉ. कैलाश जाटव, नरसिहपुर से जालम सिह पटेल, जुन्नारदेही (एसटी) से आशीष ठाकुर, अमरवाड़ा (एसटी) से प्रेम नारायण ठाकुर, चुराई से रमेश दुबे, सौसर से नानाभाऊ महोड को उम्मीदवार बनाया है।
इसी तरह छिदवाड़ा से चौधरी चंद्रभान सिह, परसिया (एससी) से ताराचंद बवारिया, पांढुर्ना (एसटी) से टीकाराम कोराची, अमला (एससी) से डॉ. योगेश पांडगार, बैतूल से हेमंत खंडेलवाल, घोडाडोंगरी (एसटी) से गीताबाई उईके, भैंसदेही (एसटी) से महेंद्र सिह चौहान, टिमरनी (एसटी) से संजय शाह, हरदा से कमल पटेल, होशंगाबाद से डॉ. सीताशरण शर्मा, सोहागपुर से विजयपाल सिह, पिपरिया (एससी) से ठाकुरदास नागवंशी, उदयपुरा से रामकिशन पटेल, भोजपुर से सुरेंद्र पटवा, सांची (एससी) से मुदित शेजवार, सिलवानी से रामपाल सिह, विदिशा से मुकेश टंडन, सिरोंज से उमाकांत शर्मा, बैरसिया (एससी) से विष्णु खत्री, नरेला से विश्वास सारंग, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से उमाशंकर गुप्ता, भोपाल मय से सुरेंद्र नाथ सिह, हुजूर से रामेश्वर शर्मा, बुधनी से शिवराज सिह चौहान, आष्टा (एससी) से रघुनाथ मालवीय, इछवार से करण सिह वर्मा, सीहोर से सुदेश राय, नरसिहगढ़ से राज्यर्वान सिह, राजगढ़ से अमर सिह यादव, खिलचीपुर से हजारीलाल डांगी, सारंगपुर (एससी) से कुंवर कोठार, सुसनेर से मुरली पाटीदार, आगर (एससी) से मनोहर ऊंटवाल, देवास से गायत्री राजे पंवार, हाटपिपलिया से दीपक जोशी, खातेगांव आशीष शर्मा, बागली (एसटी) पहाड़ सिह, मंधाता नरेंद्र सिह तोमर को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसी तरह हरसूद (एसटी) से विजय शाह, खंडवा (एससी) से देवेंद्र वर्मा, पंढाना (एसटी) से राम डांगोर, नेपानगर (एसटी) से मंजू राजेंद्र दादू,, बुरहानपुर से अर्चना चिटणीस, भीकनगांव (एसटी) सेधुल सिह डाबर, बड़वाह से हितेंद्र सिह सोलंकी, महेश्वर (एससी) भूपेंद्र आर्य को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसके अलावा कसरावद से आत्माराम पटेल, खरगोन से बालष्ण पाटीदार, भगवानपुरा (एसटी) से जमुना सोलंकी, सेंधावा (एसटी) से अंतर सिह आर्य, राजपुर (एसटी) से देवी सिह पटेल, पनसेमल (एसटी) से दीवान सिह पटेल, बडवानी (एसटी) से प्रेम सिह पटेल, अलीराजपुर (एसटी) से नागर सिह चौहान, जोबट से (एसटी) माधो सिह डाबर, थांदला (एसटी) कालसिह भंबर, सरदारपुर (एसटी) से संजय बघेल, गंधवानी (एसटी) से सरदार मेडा, कुक्षी (एसटी) वीरेंद्र बघेल, मनावर (एसटी) से रंजना बघेल, धरमपुरी (एसटी) से गोपाल कानोजे, धार से नीना वर्मा, बदनावर से भंवर सिह शेखावत, नागदा-खाचरौद से दिलीप सिह शेखावत, ताराना (एससी) से अनिल फिरदौसी, घटिया (एससी) से अशोक मालवीय, उज्जैन उत्तर से पारस जैन, रतलाम ग्रामीण (एसटी) से दिलीप मकवाना, रतलाम सिटी से चेतन कश्यप, सेलाना (एसटी) से नारायण मेडा, जावरा से राजेंद्र पांडे, आलोट (एससी) से जितेंद्र गेहलोत, मंदसौर से यशपाल सिह सिसोदिया, मल्हारगढ़ (एससी) जगदीश देवड़ा, सुवासरा से राधे श्याम पाटीदार, मनासा से मााव मारू, नीमच से दिलीप परिहार और जावद से ओम प्रकाश सकलेचा को उम्मीदवार बनाया गया है।
भाजपा ने तीन मंत्री माया सिंह, हर्ष सिंह और गौरी शंकर शेजवार का टिकट काट दिया है। इसके अलावा पार्टी ने 27 विधायकों के भी दोबारा उम्मीदवार नहीं बनाया है।