IANS

रणजी ट्रॉफी : आंध्र प्रदेश की खराब शुरुआत

विशाखापट्टनम, 2 नवंबर (आईएएनएस)| आंध्र प्रदेश क्रिकेट टीम यहां डॉ. वाई.एस. राजशेखररेड्डी एसीए-वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में पंजाब के विशाल स्कोर के सामने लड़खड़ाती दिख रही है। मैच के दूसरे दिन पंजाब के 414 के कुल स्कोर के सामने आंध्र प्रदेश ने दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 54 रनों के साथ किया। रिकी भुई 12 और श्रीकर भरत दो रन बनाकर खेल रहे हैं।

आंध्र प्रदेश ने अश्विन हेबर (17), कप्तान हनुमा विहारी (19) और प्रशांत कुमार (1) के विकेट खो दिए हैं।

पंजाब ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 261 रनों के साथ की थी। उसके लिए पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज सनवीर सिंह ने 110 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 195 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों के अलावा एक छक्का लगाया।

लेग स्पिनर मयंक मारकंडे 68 के स्कोर पर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 187 गेंदें खेलीं जिनमें से छह पर चौके और एक पर छक्का लगाया।

वहीं, नादौन में मेजबान हिमाचल प्रदेश भी बंगाल के खिलाफ अच्छी शुरुआत से वंचित रह गई। हिमाचल प्रदेश ने बंगाल की पहले पारी के स्कोर 380 रनों के सामने दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 124 रनों के साथ किया। अंकुश बैंस 79 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने अभी तक 121 गेंदों का सामना किया है और 11 चौके लगाए हैं।

बंगाल ने पहले दिन का अंत छह विकेट के नुकसान पर 266 के कुल स्कोर के साथ किया था। दूसरे दिन आमिर गनी ने 47 और अशोक डिंडा ने 38 रन बनाकर बंगाल को मजबूत स्कोर प्रदान किया।

तिरुवनंतपुरम के सेंट जेवियर कॉलेज में खेले जा रहे मैच में केरल ने कप्तान सचिन बेबी (147) और वीए जगदीश (नाबाद 113) की शतकीय पारी के दम पर हैदराबाद के खिलाफ दूसरे दिन अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 495 रनों पर घोषित कर दी।

यह दोनों बल्लेबाज पहले दिन नाबाद लौटे थे। दूसरे दिन सचिन ने अपना शतक पूरा किया तो वहीं जगदीश ने अर्धशतक जमाया और फिर कप्तान के जाने के बाद जिम्मेदारी लेते हुए अपना शतक पूरा कर टीम को विशाल स्कोर प्रदान किया।

सचिन ने अपनी पारी में 296 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और तीन छक्के लगाए। जगदीश ने 227 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद शतकीय पारी खेली। उनके साथ अक्षय चंद्रन 48 रनों पर नाबाद रहे।

हैदराबाद ने दूसरे दिन एक ओवर खेला और बिना किसी नुकसान के एक रन के साथ दिन का अंत किया।

वहीं, डिडिंगुल में खेले जा रहे इस ग्रुप के एक और मैच में मध्य प्रदेश ने तमिलनाडु के साथ मैच में अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 393 रन बनाए हैं। रजत पाटदीर दोहरे शतक से चार रनों से चूक गए। पाटीदार ने दिन की शुरुआत 110 के निजी स्कोर के साथ की थी। उन्होंने 406 गेंदों में 17 चौके और एक छक्के की मदद से 196 रन बनाए।

पाटीदार के साथ अंकित शर्मा 23 रन बनाकर नाबाद लौटे। दूसरे दिन हालांकि सिर्फ 68.4 ओवरों का खेल ही संभव हो सका।

तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी में दो ओवर खेले लेकिन खाता नहीं खोला है न ही विकेट गंवाया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close