IANS

फूजीफिल्म ने इंस्टैक्स प्रिंटर और इंस्टैक्स कैमरे लांच किए

नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)| फूजीफिल्म इंडिया ने ‘इंस्टैक्स शेयर स्मार्टफोन प्रिंटर एसपी-2’ लांच किया है। यह महज 10 सेकेंड्स में हाइ-क्वालिटी के क्रेडिट कार्ड आकार के इंस्टैंट फोटोज को प्रिंट कर सकता है। इसके अलावा फूजीफिल्म इंडिया ने इंस्टैंट फोटो के शौकीनों के लिए ‘इंस्टैक्स स्क्वैयर एसक्यू6 टेलर स्विफ्ट एडिशन’ और ‘इंस्टैक्स स्क्वैयर फिल्म टेलर स्विफ्ट एडिशन’ भी लांच किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘इंस्टैक्स शेयर स्मार्टफोन प्रिंटर एसपी-2’ यूजर्स को महज 10 सेकेंड्स में क्रेडिट कार्ड के आकार के हाइ-क्वालिटी के प्रिंट लेने में सक्षम बनाता है। ‘इंस्टैक्स शेयर स्मार्टफोन प्रिंटर एसपी-2’ की कीमत 13,499 रुपये रखी गई है।

बयान में कहा गया कि फूजीफिल्म इंडिया ने उन यूजर्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ‘इंस्टैक्स शेयर स्मार्टफोन प्रिंटर एसपी-2’ लांच किया है, जो अपने स्मार्टफोन्स के फोटोज की तुरंत प्रिंट लेना चाहते हैं। ‘इंस्टैक्स शेयर स्मार्टफोन प्रिंटर एसपी-2’ यूजर्स को कहीं भी और किसी भी समय आसानी से इंस्टैंट फोटोज प्रिंट करने में सक्षम बनाता है। जब यूजर्स वायरलेस लेन के जरिये इमेज को ‘इंस्टैक्स शेयर स्मार्टफोन प्रिंटर एसपी-2’ में भेजते हैं, तो उन्हें उसकी प्रिंट महज 10 सेकेंड्स में मिल सकती है।

कंपनी ने कहा कि ‘इंस्टैक्स शेयर स्मार्टफोन प्रिंटर एसपी-2’ 800 गुणा 600 डॉट्स के पिक्सेल्स और 320 डीपीआइ के साथ हाई रिजॉल्यूशन प्रिंट्स देता है। इसमें नया लेजर एक्सपोजर सिस्टम लगा है, जो बेहद कम शोर के साथ तेजी से प्रिंटिंग को सक्षम बनाता है और प्रिंटिंग के अनुभव को अधिक मजेदार बनाता है।

फूजीफिल्म ने कहा कि नए उत्पाद ‘इंस्टैक्स स्क्वैयर एसक्यू6 टेलर स्विफ्ट एडिशन’ और ‘इंस्टैक्स स्क्वैयर फिल्म टेलर स्विफ्ट एडिशन’ को इंस्टैक्स के वैश्विक साझीदार टेलर स्विफ्ट द्वारा डिजाइन किया गया है। इंस्टैक्स लाइनअप में ये नये उत्पाद यूजर्स को स्क्वैयर फॉर्मेट में ऑन-द-स्पॉट फोटो शूट करने और प्रिंटिंग का आनंद उठाने में सक्षम बनाते हैं।

‘इंस्टैक्स स्क्वैयर एसक्यू6 टेलर स्विफ्ट एडिशन’ में बैक बेस पर एक गोल्ड रंग का न्यूजपेपर पैटर्न है। यह इसे एक स्टाइलिश बॉडी देती है और लेंस के चारों ओर मेटैलिक रिंग गोल्ड डिजाइन पैटर्न से अच्छी तरह मेल खाती है और एक लक्जुरियस फिनिश देती है। इसमें टेलर स्विफ्ट ऑरिजिनल कैमरा स्ट्रैप और फिल्म केस शामिल है। ‘इंस्टैक्स स्क्वैयर एसक्यू6 टेलर स्विफ्ट एडिशन’ की कीमत 14,499 रुपये रखी गई है, जबकि ‘इंस्टैक्स स्क्वैयर फिल्म टेलर स्विफ्ट एडिशन’ की कीमत 14,899 रुपये है।

फूजीफिल्म इंडिया के प्रबंध निदेशक हारुतो इवाता ने कहा, “इंस्टैक्स रेंज में ये नए उत्पाद भारत के विकसित हो रहे स्मार्टफोन बाजार में इंस्टैंट फोटोग्राफी की दुनिया का दायरा बढ़ाने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। दुनिया भर में इन दोनों ही उत्पादों को काफी पसंद किया गया है और हमें पूरा भरोसा है कि भारतीय बाजारों में भी ग्राहक इन्हें उसी तरह से स्वीकार करेंगे।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close