IANS

आरएसएस सम्मेलन में पहुंचे शाह, भागवत से की मुलाकात

ठाणे, 2 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। शाह भायंदर कस्बे के रामभाऊ महलगी प्रबोधिनी परिसर पहुंचे। आरएसएस के तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल का समापन शुक्रवार को हो रहा है।

हालांकि, कोई विवरण नहीं दिया गया है, लेकिन माना जाता है कि भाजपा प्रमुख व भागवत में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है। इनमें अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण, पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव और 2019 के आम चुनाव जैसे मुद्दे भी शामिल रहे होंगे।

सम्मेलन के पहले दिन आरएसएस ने कानून बनाकर या अध्यादेश लाकर शीध्र भव्य राम मंदिर अयोध्या में बनाने का मार्ग प्रशस्त करने की अपनी मांग दोहराई।

भागवत पहले ही 18 अक्टूबर को नागपुर में दशहरा रैली के दौरान यह मांग उठा चुके हैं।

आरएसएस के इस सम्मेलन में देश भर से 350 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इसमें आरएसएस से संबद्ध संगठनों के प्रमुख या प्रतिनिधि शामिल हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close