ट्रंप ने व्यापार मुद्दे पर शी से टेलीफोन वार्ता की
वाशिंगटन, 2 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापार मसले को प्रमुखता देते हुए गुरुवार को अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के साथ टेलीफोन वार्ता की।
इस दौरान उन्होंने नवंबर के अंत में अर्जेटीना में होने वाले जी-20 सम्मलेन के दौरान संभावित द्विपक्षीय बैठक पर भी चर्चा की।
समाचार एजेंसी ‘एफे’ के मुताबिक, ट्रंप ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “अभी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ एक लंबी और बहुत अच्छी बातचीत हुई।”
राष्ट्रपति ने कहा, “हमने कई विषयों पर बात की जिसमें व्यापार मुद्दे पर अधिक जोर दिया गया। अर्जेटीना में जी-20 में निर्धारित मुलाकातों को लेकर भी बातचीत हुईं।”
उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि उत्तर कोरिया के मसले पर भी अच्छी चर्चा हुई है।
दोनों देशों के बीच बढ़े व्यापारिक तनाव के बीच शी और ट्रंप की संभावित मुलाकात को अहम माना जा रहा है। अमेरिका द्वारा चीनी आयात पर अरबों डॉलर का शुल्क लगाए जाने के बाद चीन ने भी इसका करारा जवाब दिया है।
जी-20 शिखर सम्मेलन 30 नवंबर से एक दिसंबर तक चलेगा।