महिंद्रा के वाहनों की बिक्री 14 फीसदी बढ़ी
नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)| महिंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. के वाहनों की बिक्री में अक्टूबर में 14 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जोकि कुल 58,416 वाहनों की रही, जबकि साल 2017 के अक्टूबर में कंपनी ने कुल 51,160 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसने पिछले महीने कुल 55,350 वाहनों की बिक्री की थी, जो साल-दर-साल आधार पर 13 फीसदी की वृद्धि दर है। कंपनी ने साल 2017 के अक्टूबर में घरेलू बाजार में कुल 48,860 वाहनों की बिक्री की थी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. के अध्यक्ष (वाहन क्षेत्र) राजन वाधेरा ने कहा, “पिछले कुछ महीनों से वाहन उद्योग की बिक्री में गिरावट दर्ज की जा रही हैं, क्योंकि ग्राहक अभी खरीदने के लिए आगे नहीं आ रहे। इसलिए त्योहारी सीजन को लेकर हम आशंकित हैं। हालांकि हमारे माराजो वाहन को ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद मिला है। साथ ही अक्टूबर में लांच किए महा बोलेरो पिकअप (1,700 किलोमीटर पेलोड के साथ) को भी ग्राहक हाथों-हाथ ले रहे हैं।”