कोटा हवाईअड्डे को परिचालन योग्य बनाया जाए : राहुल
नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजस्थान के कोटा शहर के हवाईअड्डे को परिचालन योग्य बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश से हजारों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए वहां आते हैं, जिस वजह से इसकी जरूरत है। राहुल ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा, “भारत में 1.5 लाख से ज्यादा छात्र कोटा में प्रत्येक वर्ष कोचिग संस्थानों में पढ़ने जाते हैं। यहां समुचित ‘एयर कनेक्टिविटी’ की जरूरत है। मौजूदा समय में, लाखों छात्रों और उनके परिजनों को हवाईअड्डे की अनुपस्थिति में असुविधा का सामना करना पड़ता है।”
उन्होंने कहा, “टूरिस्ट मैप पर रणनीतिक लोकेशन और साथ में मजबूत औद्योगिक आधार व स्थानीय कारीगरी को ध्यान में रखते हुए कोटा को उन्नत एयर कनेक्टिविटी के जरिए भारत के बड़े महानगर से जोड़ने से बहुत फायदा होगा।”
राहुल ने मोदी से शहर में एकमात्र हवाईअड्डे को अपग्रेड करने या फिर कामर्शियल विमानों के परिचालन के लिए नया हवाईअड्डा बनाने की अनुशंसा की।