IANS
आपराधिक मामलों पर भारत-मोरक्को समझौते को मंजूरी
नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को भारत और मोरक्को के बीच आपराधिक मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता के एक समझौते को मंजूरी दे दी। इस समझौते का उद्देश्य अपराध की जांच और अभियोजन को अधिक कारगर बनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की एक बैठक में यह फैसला लिया गया।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “यह समझौता भारत और मोरक्को के बीच अपराध की जांच व अभियोजन, रोकथाम, अपराध से हुई प्राप्तियों, अपराध के साधनों की जब्ती और अपराध के तरीकों से निपटने में व्यापक कानूनी ढांचा प्रदान करेगा।”
बयान में कहा गया, “साथ ही यह संगठित अपराधियों और आतंकवादियों के तौर-तरीकों के बारे में जानकारी हासिल करने में सहायता देगा और परिणामस्वरूप आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में उचित नीतिगत निर्णय लिए जा सकेंगे।”