एफबीआई ने बम बनाने का तरीका बताने वाले शख्स को दबोचा
वाशिंगटन, 1 नवंबर (आईएएनएस)| संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने एरिजोना से एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो सार्वजनिक तौर पर यह दिखा रहा था कि बम कैसे बनाया जाता है। ‘सीएनएन’ की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, टक्सन काउंटी के अहमद सुहाद अहमद पर विस्फोटकों, विनाशकारी उपकरणों और सामूहिक विनाश के हथियारों से संबंधित जानकारी साझा करने का आरोप है।
अहमद पर आरोप है कि वह नेवाडा में एफबीआई के ही कर्मियों को यह सिखाते थे कि वह मेक्सिको में बम विस्फोट के लिए कैसे बम बना सकते हैं।
अहमद की एरिजोना में अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में शुक्रवार सुबह शुरुआती सुनवाई होगी।
आपराधिक शिकायत के मुताबिक, दिसंबर 2016 में अहमद ने एफबीआई सूत्र को बताया था कि उसने इराक युद्ध के दौरान सेलफोन के इस्तेमाल से बम बनाने की विधि जानी।
दस्तावेजों के मुताबिक, अप्रैल 2017 में एफबीआई सूत्र ने अहमद से पूछा कि वह उसे कार बम बनाना सिखाए।