UTTARAKHAND : अब वैज्ञानिक तरीके से पहाड़ी सड़कों से हटाया जाएगा मलबा
उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से चारधाम सड़क परियोजना की संबंधित जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस बैठक में जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, चम्पावत, पिथौरागढ के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
मुख्य सचिव ने सभी डीएम को सख्त हिदायत दी है कि सड़क निर्माण के मलबे का निर्धारित स्थानों पर ही वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जाए। उन्होंने जनपद चमोली से संबंधित सड़क निर्माण में आ रही समस्याओं का मौके पर संयुक्त निरीक्षण करने के लिये मुख्य अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग गढ़वाल हरिओम शर्मा और अनु सचिव लोनिवि दिनेश चन्द्र पुनेठा को निर्देश दिए। उन्होंने चारधाम परियोजना के अन्तर्गत गतिमान 28 परियोजनाओं के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
इस मौके पर अपर मुख्स सचिव ओमप्रकाश, सचिव वन एवं पर्यावरण अरविंद सिंह ह्यांकी, जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल, जिलाधिकारी टिहरी सोनिका, जिलाधिकारी उत्तरकाशी आशीष चैहान, अपर जिलाधिकारी चमोली मोहन सिंह बर्निया, तकनीकि सलाहकार आर.पी.भट्ट, क्षेत्रीय अधिकारी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ओपी श्रीवास्तव सहित बीआरओ, पेयजल, विद्युत विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।