पाकिस्तान : सिख किशोरी के यौन उत्पीड़न मामले में 2 गिरफ्तार
इस्लामाबाद, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक एंबुलेंस के भीतर एक सिख नाबालिग लड़की के साथ संदेहास्पद यौन उत्पीड़न में कथित संलिप्तता के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही 15 वर्षीय लड़की ननकाना साहिब शहर स्थित अपने घर से शनिवार मध्यरात्रि को लापता हो गई थी। ननकाना साहिब लाहौर से लगभग 80 किलोमीटर दूर है।
परिवार ने हर जगह उसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह उसका पता लगाने में नाकाम रहे। लड़की के पिता ने कहा कि उन्होंने ननकाना बाईपास पर पंजाब आपातसेवा बचाव 1122 की एक एंबुलेंस को खड़े देखा।
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के मुताबिक, भीतर झांकने पर परिवार ने दो लोगों को उनकी बेटी का यौन उत्पीड़न करते हुए देखा। दोनों की पहचान एहसान अली और सामीन हैदर के रूप में हुई है।
पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, जब पीड़िता के परिवार ने शोर मचाया तो संदिग्ध एंबुलेंस को भगा ले गए और ननकाना रोड पर स्थित एक चीनी की मिल के समीप पीड़िता को फेंककर भाग निकले।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिला आपात अधिकारी अकरम पंवार ने दैनिक अखबार को बताया कि घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा, “अपराध साबित होने के बाद दोनों बचाव कर्मियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।”