अमेरिका में मध्यावधि चुनाव में युवाओं के मतदान की संभावना अधिक : सर्वे
वाशिंगटन, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका में हाल ही में एक मत सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि 30 वर्ष से कम आयु के मतदाता 2014 और 2010 में हुए चुनावों की तुलना में आगामी मध्यावधि चुनावों में अधिक मतदान करेंगे। वाशिंगटन पोस्ट ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि हावर्ड विश्वविद्यालय के अंतर्गत केनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट के इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स में हुए सर्वे में खुलासा हुआ है कि छह नवंबर को हो रहे मतदान में युवा मतदाता निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं और चुनाव के अंतिम महीनों में उनके उत्साह में भारी वृद्धि हुई है।
शोध के अनुसार, 30 वर्ष से कम आयु के 40 फीसदी मतदाताओं ने कहा है कि वे मतदान जरूर करेंगे।
शोध से पता चला कि 18 से 29 वर्ष के मात्र 26 फीसदी मतदाता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पसंद करते हैं।
युवाओं में उत्साह पिछले दो मध्यावधि चुनावों की अपेक्षा बढ़ गया है। 2014 के मध्यावधि चुनाव के दौरान सिर्फ 26 फीसदी युवाओं ने कहा था कि वे मतदान जरूर करेंगे।