ओलम्पिक टिकट के लिए तैयार है भारतीय महिला फुटबाल टीम
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय महिला फुटबाल टीम अगले माह शुरू हो रहे 2020 एएफसी महिला ओलम्पिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के पहले चरण के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस टूर्नामेंट के जरिए भारतीय महिला फुटबाल टीम का लक्ष्य 2020 टोक्यो ओलम्पिक खेलों का टिकट हासिल कर इतिहास बनाने का होगा।
भारतीय महिला फुटबाल टीम के मुख्य कोच मेमोल रॉकी को उम्मीद है कि उनकी टीम के पास क्वालीफाई करने का अच्छा अवसर है। उनकी टीम इसके लिए तैयार है।
कोच ने कहा, “हमारे पास निश्चित तौर पर क्वालीफाई करने का अच्छा अवसर है। हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि यह हमारी कमजोरियों को भी दर्शाएगा। स्पेन दौरे से मिला आत्मविश्वास बेहद अहम है। टीम की खिलाड़ी प्रेरित हैं और आत्मविश्वास से भरपूर भी। हमने ओलम्पिक क्वालीफायर के अगले दौर में क्वालीफाई नहीं किया है। इसलिए, यह टूर्नामेंट भी हमारे लिए बहुत बड़ा है।”
म्यांमार के यागूंन में आठ से 13 नवम्बर तक आयोजित होने वाले इस क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में भारतीय टीम को ग्रुप-सी में नेपाल, बांग्लादेश और मेजबान टीम के साथ शामिल किया गया है।