पंजाब में 76 लाख टन से ज्यादा हुई धान की खरीद
चंडीगढ़, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| चालू खरीफ विपणन वर्ष में पंजाब में धान की खरीद 76.2 लाख टन हो चुकी है। यह जानकारी रविवार को प्रदेश के खाद्य व आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने दी।
अधिकारियों ने बताया कि अब तक धान की जितनी खरीद हुई है उसके 99 फीसदी परिमाण की अधिप्राप्ति सरकारी एजेंसियों ने की है। बाकी धान निजी मिलों ने खरीदा है।
चालू खरीद सीजन की शुरुआत एक अक्टूबर को हुई, लेकिन मंडियों में धान की आवक 10 अक्टूबर से शुरू हुई।
केंद्र सरकार ने चालू खरीफ विपणन सीजन 2018-19 में धान की खरीद के लिए 29,695 करोड़ रुपये की रकम की नकदी साख सीमा (सीसीएल) को मंजूरी प्रदान की है। हालांकि पंजाब सरकार ने 40,300 करोड़ रुपये की सीसीएल की मांग की थी।
पंजाब सरकार ने इस सीजन में 200 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है।
पिछले साल 2017-18 में प्रदेश में कुल 179.34 लाख टन धान की खरीद हुई थी।