मप्र : भाजयुमो ने 230 क्षेत्रों में किया ‘युवा टाउन हॉल’ कार्यक्रम
भोपाल, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में युवाओं से मतदान करने का आह्वान करने के लिए भाजयुमो ने रविवार को राज्य के 230 विधानसभा क्षेत्रों में ‘युवा टाउन हॉल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य समारोह राजधानी में हुआ, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया और उसे पूरे प्रदेश में सुना गया। रवींद्र भवन के मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश को समृद्ध राज्य बनाना है, इसलिए युवा शक्ति इसमें अपनी भागीदारी निभाएं। साथ ही अब तक देश-प्रदेश को गढ़ने में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है, इसलिए अब वे प्रदेश को समृद्ध बनाने में अपने सुझाव भी दें, ताकि उनके सुझावों पर अमल किया जा सके।
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रविवार को पूरे प्रदेश में विधानसभावार युवा टाउन हाल कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के युवाओं से समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए सुझाव लिए गए। मुख्यमंत्री चौहान ने नव मतदाताओं को संबोधित कर उनसे समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए सुझाव भी मांगे। संभागीय केंद्रों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने नवमतदाताओं का मार्गदर्शन भी किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने खुद से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए कहा, “हम मध्यप्रदेश को बदलने की दिशा में आगे बढ़े हैं। भाजपा सरकार को 2003 में मध्यप्रदेश बीमारू राज्य मिला था, लेकिन पिछले 15 वर्षो में हमने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से विकासशील राज्य बनाया है और अब समृद्ध मध्यप्रदेश बनाना है।”
इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, प्रदेश महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा, जिला अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ सिंह, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डे भी मौजूद थे।