IANS

आयरलैंड के राष्ट्रपति के रूप में फिर से निर्वाचित हुए हिगिन्स

 डबलिन, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| माइकल डी. हिगिन्स रविवार को एक बार फिर आयरलैंड के राष्ट्रपति चुने गए। उन्हें मतदान में 56 प्रतिशत मत हासिल हुए।

  बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, व्यापारी पीटर कैसी 23.1 फीसदी मतों के साथ शनिवार को हुए चुनावों में दूसरे स्थान पर रहे, जबकि चार अन्य उम्मीदवारों में से कोई भी 10 फीसदी से ज्यादा मत हासिल नहीं कर पाया।

इससे पहले शनिवार को सिन फीन पार्टी की नेता मैरी लोउ मैक्डोनाल्ड ने कहा कि वह पार्टी के उम्मीदवार द्वारा बेहतर प्रदर्शन नहीं किए जाने को लेकर निराश हैं।

मतदाताओं ने संविधान से ईश-निन्दा को अपराध के रूप में हटाने वाले प्रस्ताव का भी समर्थन किया। प्रस्ताव को 64.85 फीसदी ने ‘हां’ के रूप में मंजूरी दी।

हिगिन्स ने 822,566 मतों से चुनाव में जीत दर्ज की है।

अपनी जीत के बाद हिगिन्स ने कहा कि वह ‘विनम्रता, दृढ़ता और उत्साह’ के साथ अपनी जीत को स्वीकार करते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close