वसीम, मिस्बाह, मोहसीन पीसीबी की नई क्रिकेट समिति का हिस्सा
लाहौर, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तानी क्रिकेट के सभी पहलुओं की स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए एक नई क्रिकेट समिति का निर्माण किया गया है और उसे कई अधिकार भी दिए गए हैं।
वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस समिति में वसीम अकरम, मिस्बाह उल-हक और उरूज मुमताज को शामिल किया गया है और इसकी कमान मोहसीन खान को सौंपी गई है।
इसके अलावा, तीन अन्य पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों मुदस्सर नजर, जाकिर खान और हारून रशीद सहायक होंगे, जो समिति को कार्यात्मक और प्रशासनिक रूप से सहायता प्रदान करेंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य संचालन अधिकारी सुभान अहमद ने कहा कि समिति घरेलू क्रिकेट में इस्तेमाल की जाने वाली पिचों और गेंदों का मूल्यांकन करेगी और इस मामले में सिफारिश भी करेगी। इसके अलावा, समिति क्रिकेट टीमों कोचों से साल में तीन बार मुलाकात करेगी। इसमें वह टीमों की योजनाओं और लक्ष्यों की जानकारियां हासिल करेगी।
मोहसीन ने कहा, “यह समिति बिना किसी का पक्ष लिए काम करेगी। इस अवसर के लिए मैं पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी का आभार व्यक्त करती हूं। हम घरेलू क्रिकेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक सभी मुद्दों पर मिलकर काम करेंगे, फिर चाहे वह चयन के बारे में हो, कप्तान या कोच के बारे में।”