IANS

..जब स्लेजिंग से तंग आकर मैदान से भागे वार्नर

सिडनी, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)| बॉल टेम्परिंग विवाद में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे आस्ट्रेलिया के पूर्व उप-कप्तान डेविड वार्नर शनिवार को एक क्लब मैच में बल्लेबाजी के बीच में ही मैदान छोड़कर भाग गए। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, वार्नर रैंडविक-पीटरशेम क्लब से वेस्टर्न सबअर्ब्स के खिलाफ खेल रहे थे। वह जब 35 के निजी स्कोर पर थे तभी वह बीच पारी में से मैदान के बाहर चले गए। इसका कारण आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज फिलिप ह्यूज के भाई जेसन ह्यूज की एक टिप्पणी थी जो वार्नर को चुभ गई।

अंपायर ने जेसन की उस टीका टिप्पणी को नहीं सुना। वार्नर ने अंपायर को बताया कि वह मैदान छोड़कर जा रहे हैं। हालांकि इस बीच मामले को शांत किया गया और वार्नर को अपनी पारी शुरू करने की इजाजत दी।

इस बीच मैच थोड़ी देर तक रूका रहा और दूसरा बल्लेबाज क्रीज पर नहीं उतरा। मैदान पर वापस आकर वार्नर ने शानदार शतक जड़ा और 157 रनों की पारी खेली।

मैच के बाद वार्नर ने इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। सिर्फ वार्नर ही नहीं दोनों क्लबों का कोई भी खिलाड़ी इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से बचता दिखा।

दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में हुए बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद वार्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है। वह अपने प्रतिबंध के सातवें महीने में हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close