IANS

कांग्रेस ने भोपाल में बनाया ‘भ्रष्टाचार का स्मारक’ : संबित पात्रा

भोपाल, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता व मध्य प्रदेश चुनाव के मीडिया प्रभारी संबित पात्रा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने एसोसिएट जनरल लिमिटेड (एजेएल) को भोपाल में आवंटित जमीन के व्यावसायिक उपयोग के लिए बनाई गई इमारतों को ‘भ्रष्टाचार का स्मारक’ बताया है।

संबित पात्रा ने शनिवार सुबह महाराणा प्रताप नगर की सड़क पर एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया और एजेएल को आवंटित की गई जमीन के सामने बनी इमारत के सामने खड़े होकर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी पर निशाना साधा।

पात्रा ने आरोप लगाया कि एजेएल पर 90 करोड़ रुपये का कर्ज था और गांधी परिवार ने एक साजिश के तहत इस संपत्ति को ‘यंग इंडिया’ के नाम करा लिया। यंग इंडिया का मालिकाना हक सोनिया और राहुल के पास हैं। दोनों के इसमें 76 प्रतिशत शेयर है।

उन्होंने आगे कहा कि एजेएल की देशभर में फैली लगभग 5,000 करोड़ की संपत्ति अब गांधी परिवार की हो चुकी है। उसी में से एक महाराणा प्रताप नगर की यह इमारत है। इसमें व्यावसायिक गतिविधियां चल रही हैं। यह भ्रष्टाचार का स्मारक है।

पात्रा ने आरोप लगाया कि यह जमीन समाचार पत्र छापने के लिए आवंटित की गई थी, मगर अब यहां एक भी अखबार नजर नहीं आता।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close