IANS
कश्मीर में बंद से जनजीवन प्रभावित
नगर, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)| कश्मीर में अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद का असर शनिवार को सामान्य जनजीवन पर देखने को मिला। सैयद अली गिलानी मीरवाइज उमर फारुक और मुहम्मद यासीन मलिक के नेतृत्व में अलगाववादी धड़े संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) ने घाटी में बंद का आह्वान किया था।
श्रीनगर और अन्य जिला मुख्यालयों में दुकाने, सार्वजनिक परिवहन, अन्य व्यवसाय, शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।
हालांकि, छिटपुट निजी वाहन श्रीनगर की सड़कों पर नजर आ रहे हैं।
श्रीनगर के पुराने शहर के इलाकों और घाटी में संवेदनशील जगहों पर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी मात्रा में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
एहतियात के तौर पर जम्मू में बारामूला और बनिहाल के बीच रेल सेवा रोक दी गई है।