IANS
मैक्रों, ट्रंप ने सीरिया पर चर्चा की
पेरिस, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सीरियाई स्थिति पर चर्चा की। इस टेलीफोन वार्ता में सप्ताहांत में इस्तांबुल में सीरियाई संघर्ष पर हुए सम्मेलन पर भी चर्चा की गई।
फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी बयान में बताया गया कि मैक्रों ने इस बैठक के मुद्दों को पेश किया, जिसका उद्देश्य इदलिब में स्थाई संघर्षविराम पर सहमति बनाना और सीरियाई संघर्ष मुद्दे के राजनीतिक समाधान पर चर्चा को गहराना है।
रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप ने इस दृष्टिकोण का समर्थन किया। अमेरिका और फ्रांस सीरिया में समान सुरक्षा, मानवीय और राजनीतिक उद्देश्यों को साझा करते हैं।