IANS

वेस्टइंडीज के सहायक कोच बने मुश्ताक अहमद

लाहौर, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज क्रिकेट ने पाकिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद को अपना सहायक कोच नियुक्त किया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, मुश्ताक अभी पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में गेंदबाजी कोच थे। उन्होंने अब इस करार को समाप्त कर दिया है और अब वह जल्द ही वेस्टइंडीज टीम से जुड़ने वाले हैं।

मुश्ताक भारत दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम से जुड़ने वाले थे। लेकिन वीजा कारणों से ऐसा नहीं हो पाया और अब वह बांग्लादेश दौरे पर वेस्टइंडीज टीम से जुड़ेंगे। वेस्टइंडीज को बांग्लादेश दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

पाकिस्तान के लिए 52 टेस्ट और 144 वनडे मैचों में क्रमश: 185 और 161 विकेट लेने वाले मुश्ताक का इस वर्ष अप्रैल में एनएसीए के साथ अनुबंध में विस्तार हुआ था। वह इंग्लैंड और पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close