ब्राजील की यूथ टीम से जुड़े विश्व कप विजेता ब्रांको
रियो डे जनेरियो, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| ब्राजील की सीनियर टीम के साथ 1994 में फीफा विश्व कप का खिताब जीत चुके डिफेंडर क्लाडियो लीएल को देश की राष्ट्रीय टीम का संयोजक बनाया गया है। क्लाडियो को ब्रांको नाम से भी जाना जाता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्रांको की नियुक्ती से आर्सेनल के पूर्व मिडफील्डर ईदू गास्पर के ऊपर मौजूद अतिरिक्त भार कम होगा। गास्पर फरवरी 2017 से सीनियर राष्ट्रीय टीम के संयोजक का पद भी संभाले हुए हैं।
ब्राजील के 2017 में अंडर-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल न हो पाने के कारण ईरास्मो दामियानी को यूथ टीम के संयोजक के पद से हटा दिया गया था।
ब्रांको ने कहा, “मैं वापस आकर बहुत खुश हूं। मैं यहां राष्ट्रीय टीम के उद्देश्यों को पूरा करने, सभी प्रतियोगिताओं की देख-रेख करने और क्लबों के करीबी रिश्ते बनाए रखने के लिए काम करने आया हूं।”
ब्रांको ने ब्राजील के लिए 1985 से 1995 के बीच कुल 72 मैच खेले हैं और 2003 से 2007 के बीच यूथ टीम के संयोजक रह चुके हैं।