एयरसेल मेक्सिस मामले में चिदंबरम के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को 3,500 करोड़ रुपये के एयरसेल मेक्सिस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और कुछ अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में विशेष अदालत में सप्लीमेंटरी प्रॉसीक्यूशन कंप्लेन दर्ज कराई गई।
धनशोधन निवारक अधिनियम के प्रावधानों के तहत दर्ज मामले के आरोप पत्र में चिदंबरम, चिदंबरम के बेटे कार्ति के चार्टर्ड अकाउंटेंट एस. भास्करारमन, एयरसेल टेलीवेंचर्स लिमिटेड, मलेशिया निवासी ऑगस्टस राफ मार्शल और कुछ अन्य को आरोपी बनाया गया है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी जांच कर रहे हैं कि कार्ति चिदंबरम कथित रूप से कैसे 2006 में एयरसेल-मेक्सिस सौदे में प्रत्यक्ष विदेशी संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से अनुमति पत्र लेने में सफल हो गए जब उनके पिता केंद्रीय वित्त मंत्री थे।