IANS

नोकिया के चेन्नई संयंत्र में 5जी रेडियो उपकरणों का उत्पादन शुरू

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| नोकिया की चेन्नई स्थित विनिर्माण इकाई में 5जी रेडियो उपकरणों का उत्पादन शुरू हो गया है, जिसे बेस स्टेशंस कहा जाता है। कंपनी ने गुरुवार को यह घोषणा की।

नोकिया की यह विनिर्माण इकाई देश का सबसे बड़ा दूरसंचार उपकरण विनिर्माण संयंत्र है और हाल ही में इस संयंत्र ने 40 लाख 2जी, 3जी और 4जी इकाइयों के सालाना उत्पादन का आंकड़ा हासिल किया।

इस संयंत्र से घरेलू बाजार के अलावा दुनिया के 100 देशों में आपूर्ति की जाती है।

नोकिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और भारतीय बाजार के प्रमुख संजय मलिक ने कहा, “नोकिया भारत के कौशल और क्षमताओं का उपयोग करने वाली पहली कंपनी थी और हमने साल 2008 में यहां दूरसंचार नेटवर्क का उत्पादन शुरू किया था। हम अब देश में 5जी विनिर्माण की तरफ बढ़ चुके हैं और भारत और दुनिया को 5जी के लिए तैयार करेंगे।”

सरकारी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) ने इसी महीने नोकिया सोल्यूशंस एंड नेटवर्क इंडिया प्रा. लि. के साथ इंडस्ट्री 4.0 के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया था।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close