इंडिया कॉपर फोरम में दिए गए कॉपर एक्सिलेंस अवार्ड
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| इंटरनेशनल कॉपर एसोसिएशन इंडिया (आईसीए इंडिया) ने यहां बुधवार को इंडिया कॉपर फोरम के चौथे संस्करण का आयोजन किया, जिसमें कॉपर एक्सीलेंस अवार्ड्स 2018 वितरित किए गए।
आईसीए इंडिया ने एक बयान में बताया कि कॉपर एक्सीलेंस अवार्ड्स 2018 के तहत ऊर्जा दक्षता का पुरस्कार दुर्गापुर स्टील प्लांट (सेल) के कार्यकारी निदेशक टी. बी. सिंह को दिया गया। यह पुरस्कार संयंत्र की दक्षता बढ़ाने तथा ऊर्जा की अधिक बचत के लिए आईई3 रेटेड मोटर्स इस्तेमाल करने के लिए दिया गया है।
बयान में कहा गया विनिर्माण उत्कृष्टता का अवार्ड जिंदल्स रेक्टिफायर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शरद गोयल को दिया गया। यह उद्योग के समक्ष मौजूद बिजली गुणवत्ता के मुद्दों को हल करने के लिए 100 फीसदी कॉपर आधारित समाधान प्रदान करने के लिए दिया गया।
बाजार परिवर्तन का पुरस्कार एपर केबल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी. के. बजाज को दिया गया। सोलर पीबी इंस्टालेशन में विश्वसनीयता को बढ़ाने के लिए कॉपर केबल्स के इस्तेमाल को बढ़ावा देने पर यह पुरस्कार दिया गया।
बयान में बताया गया कि प्रौद्योगिकी नवोन्मेष का पुरस्कार एएफटीडीसी के निदेशक डॉ. बालासुब्रमण्यम को इलेक्ट्रिकल ड्राइव्स के बड़े पैमाने पर स्थापना और विकास के लिए दिया गया, जिसमें घरेलू इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मोटर्स, पॉवर कंट्रोलर्स और बैटरी शामिल हैं।
प्रौद्योगिकी स्वीकार्यता का पुरस्कार ई-विजन के निदेशक अजय सिंघानिया को दिया गया, जोकि रूम एयर कंडीशनर में अधिक विश्वसनीयता के लिए आर्थिक, पर्यावरण अनुकूल और कुशल छोटे व्यास (5 मिमी) वाले कॉपर ट्यूब को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए दिया गया।
बाजार बदलाव का पुरस्कार जॉनसन कंट्रोल-हिटाची एयर कंडीशनिंग इंडिया लि. के प्रबंध निदेशक गुरमीत सिंह को दिया गया। यह पुरस्कार 100 फीसदी कॉपर ट्यूबों का उपयोग कर विश्वसनीय और ऊर्जा कुशल रूम एयर कंडीशनर सफलतापूर्वक मुहैया कराने के लिए दिया गया।
परिचालन उत्कृष्टता का पुरस्कार पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कं. लि. के प्रबंध निदेशक आकाश त्रिपाठी को दिया गया। इलेक्ट्रिकल सेफ्टी का पुरस्कार तेलंगाना सरकार के मुख्य विद्युत निरीक्षक रमना प्रसाद को दिया गया तथा लाइफटाइम एक्सीलेंस पुरस्कार राम रत्ना वायर्स लि. के प्रबंध निदेशक रमेश्वरलाल काबरा को भारत में तार और केबल उद्योग को आकार देने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया।
इस समारोह के लिए भेजे गए वीडियो संदेश में वाणिज्य, उद्योग एवं नागरिक विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, “कॉपर एक महत्वपूर्ण तत्व है। देश में कुछ बेहद अच्छे धातु गलाने वाले हैं और हमारी उत्पादन क्षमता काफी अच्छी है। कॉपर दुनिया में विकास का एक महत्वपूर्ण कारक होगा। भारत को कॉपर संबंधी मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। हम देश में कॉपर विनिर्माण को बढ़ावा देंगे कि भविष्य में भारत फिनिश्ड कॉपर का शुद्ध निर्यातक बन जाए।”
आईसीए इंडिया के प्रबंध निदेशक संजीव राजन ने इस मौके पर कहा, “आईसीए अपने भागीदारों के साथ मिलकर बी2बी और बी2सी, दोनों तरह के ग्राहकों को कॉपर के क्षेत्र में नए नवोन्मेष को लेकर शिक्षित करेगा। पिछले कुछ सालों में हमने जिन महत्वपूर्ण पहलों पर काम किया है, उसमें इलेक्ट्रिकल सुरक्षा, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉमर्स और लो वोल्टेज मोटर्स को लेकर शिक्षा और जागरूकता बढ़ाना शामिल है। अब हमारा जोर सुरक्षा, ऊर्जा दक्षता और विश्वसनीयता को बढ़ाने पर है।”