IANS

जेपी हॉस्पिटल में 3.5 महीने के बच्चे का लिवर प्रत्यारोपण

 नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| नोएडा में जेपी हॉस्पिटल में 3.5 महीने के एक बच्चे का सफल लिवर प्रत्यारोपण किया गया है।

  यह जानकारी जेपी हॉस्पिटल के लिवर ट्रांसप्लांट विभाग के वरिष्ठ कंसल्टेंट डॉ. अभिदीप चौधरी ने दी। उज्बेकिस्तान से आए बच्चे यूसुफ को उसकी मां ने ही लिवर दान किया है। अब मां और बेटा, दोनों ही स्वस्थ हैं।

डॉ. चौधरी ने कहा, “जुलाई 2018 में जन्मा बच्चा यूसुफ ‘हाई रिस्क एंड लिवर’ डिजीज से पीड़ित था जिसमें लिवर के ऊतक खराब हो जाते हैं और लिवर काम नहीं कर पाता। उसका वजन मात्र 2.92 किलोग्राम था और जन्म के 5-6 दिन बाद उसे पीलिया हो गया। इससे उसकी त्वचा पीली पड़ने लगी और उसके पेट में पानी भरने लगा। इसे ठीक करने के लिए ‘हाइपर रिड्यूस्ड लिवर ग्राफ्ट ट्रांसप्लांट’ किया गया।”

डॉक्टर चौधरी ने कहा, “यूसुफ को लिविंग डोनर लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत थी। इसके लिए यूसुफ के मां और पिता ने जांच कराई तो ट्रांसप्लांट के लिए मां को चुना गया। इसके बाद यूसुफ को ऑपरेशन के लिए तैयार किया गया। इसके बाद 12 घंटे के जटिल ऑपरेशन में मां के लिवर का विशेष हिस्सा निकालकर बेबी यूसुफ के शरीर में लगाया गया। अब मां और बेटा, दोनों स्वस्थ हैं।”

उज्बेकिस्तान में उपयुक्त चिकित्सकीय सुविधा नहीं मिलने के बाद यूसुफ के पिता ने भारत आने का निर्णय लिया। इलाज के भारी खर्चे के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से जुड़े लोगों ने हर तरह से सहयोग राशि दी। जेपी के डॉक्टरों के अनुसार, लिवर प्रत्यारोपण पर लगभग 18 लाख रुपये का खर्चा आया है।

डॉक्टर ने बताया कि यूसुफ को लिवर देने वाली मां तीन महीने बाद सामान्य जीवन जी सकेंगी। यूसुफ के माता-पिता ने जेपी हॉस्पिटल के डॉक्टरों को धन्यवाद दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close