IANS

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 187 अंक ऊपर

 मुंबई, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 186.73 अंकों की तेजी के साथ 34,033.96 पर और निफ्टी 77.95 अंकों की तेजी के साथ 10,224.75 पर बंद हुआ।

 बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 356.47 अंकों की तेजी के साथ 34,203.70 पर खुला और 186.73 अंकों या 0.55 फीसदी तेजी के साथ 34,033.96 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,300.97 के ऊपरी स्तर और 33,726.07 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (10.79 फीसदी), एशियन पेंट्स (4.49 फीसदी), इंडसइंड बैंक (3.21 फीसदी), एचडीएफसी (2.99 फीसदी) और हिन्दुस्तान यूनीलीवर (2.04 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – यस बैंक (4.52 फीसदी), बजाज ऑटो (4.30 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (1.40 फीसदी), एनटीपीसी (1.18 फीसदी) और इंफोसिस (1.17 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 131.25 अंकों की तेजी के साथ 13,965.75 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 101.15 अंकों की तेजी के साथ 13,738.32 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 131.35 अंकों की तेजी के साथ 10,278.15 पर खुला और 77.95 अंकों या 0.77 फीसदी तेजी के साथ 10,224.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,290.65 के ऊपरी और 10,126.70 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (4.93 फीसदी), रियलिटी (3.69 फीसदी), तेल और गैस (2.21 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.62 फीसदी) और वित्त (1.44 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में शामिल रहे – स्वास्थ्य सेवाएं (0.30 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.22 फीसदी) और बिजली (0.02 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,351 शेयरों में तेजी और 1,224 में गिरावट रही, जबकि 141 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close