जानिए क्यों लेडी कंडक्टर ने गुस्से में उठा लिया लठ, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे
राजस्थान के सीकर के शहर में रोडवेज बस स्टेंड एक बेखौफ महिला बड़ा सा लठ लेकर घूमती नज़र आ रही थी। पहले तो लोगों ने सोता कि इस महिला के साथ किसी बदतमीजी की होगी, जिस वजह से वो ये लठ उठाकर चल रही है। लेकिन बाद में बात कुछ और ही निकली।
दरअसल, हाथ में लठ लेकर सडक़ पर निकली यह महिला राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की कडंक्टर थी और वो निजी व लोक परिवहन बसों का विरोध कर रही थी।
राजस्थान उच्च न्यायालय के निजी वाहनों के ठहराव संबंधी आदेशों की पालन करवाने के लिए रोडवेज कर्मचारियों के अभियान का असर नज़र आने लगा है।
रोडवेज कर्मचारियों ने निजी व लोक परिवहन की बसों को शहर में आने से रोकने के लिए मोर्चा संभाल लिया। ऐसे में एक महिला कर्मचारी भी सामने आ गई। रोडवेज कर्मियों और लोक परिहवन बस वाले एक दूसरे उलझ रहे हैं।
मंगलवार को रोडवेज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले रोडवेज कर्मचारियों ने शहर में दूसरे दिन भी लोक परिवहन व निजी बसों को आने नहीं दिया।