IANS

तेलंगाना में सीईसी ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की

हैदराबाद, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ओ.पी. रावत के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग की एक टीम ने मंगलवार को तेलंगाना में सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। टीम ने चुनावी मशीनरी का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।

सीईसी और अन्य ने एक चरण के चुनाव के लिए की जा रही तैयारियों पर शीर्ष अधिकारियों के साथ चर्चा की। इसके साथ ही राज्य में कानून-व्यवस्था पर भी चर्चा की गई।

यहां अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सीईसी ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) कार्यालय में एक मोबाइल वैन सेवा का उद्धघाटन किया, जो मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाएगी। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों और वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) से लैस वैन का निरीक्षण भी किया।

रावत ने दिव्यांगों के लिए वोटर एक्सेसिबिलिटी एप (वादा) को भी लॉन्च किया और दिव्यांगों को मतदाता पहचान पत्र वितरित किए।

रावत ने कहा कि चुनाव आयोग चुनावी गड़बड़ियों को रोकने के लिए पहली बार सी-विजिल एप का भी इस्तेमाल कर रहा है।

हैदराबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी और जीएचएमसी के आयुक्त दाना किशोर ने चुनाव अधिकारियों को वादा एप के कार्यो के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने इस एप से दिव्यांग मतदाताओं को होने वाली सहूलियत के बारे में भी जानकारी दी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close