पंजाब में लगभग 46 लाख टन धान की खरीदी
चंडीगढ़, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| चालू सीजन में पंजाब में करीब 46 लाख टन धान की खरीद की गई है। खाद्य और आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पंजाब में सोमवार तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों ने कुल 45,98,716 टन धान की खरीदी की है।
अधिकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों और कमीशन एजेंटों के खातों में 4,998.47 करोड़ रुपये की रकम का भुगतान किया जा चुका है।
पंजाब में धान की खरीद एक अक्टूबर से शुरू हुई थी, हालांकि भारी मात्रा में स्टॉक की आवक 10 अक्टूबर से ही चालू हुई।
वित्त वर्ष 2018-19 के खरीफ सीजन के लिए केंद्र सरकार ने हाल में ही धान की खरीद के लिए 29,695.40 करोड़ रुपये की रकम का कैश क्रेडिट लिमिट (सीसीएल) के तहत प्रावधान किया है।
पंजाब सरकार ने इस सीजन के लिए 40,300 करोड़ रुपये की मांग की थी।
सरकार ने इस सीजन में कुल 200 लाख टन धान की खरीद का लक्ष्य रखा है।
वित्त वर्ष 2017-18 में कुल 179.34 लाख टन धान की खरीद की गई थी, जिसमें से 176.61 लाख टन धान की खरीद सरकारी एजेंसियों ने की थी।