IANS
मप्र की राज्यपाल पटेल ने वाल्मीकि जयंती की बधाई दी
भोपाल, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वाल्मीकि जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि महर्षि वाल्मीकि रामायण के रचियता और आदिकवि थे। उनके द्वारा रचित रामायण एक ऐसा ग्रंथ है जो मर्यादा, सत्य, प्रेम, भ्रातृत्व, मित्रत्व एवं सेवक के धर्म की सीख देता है।
राज्यपाल ने कहा, “वाल्मीकि जी के जीवन से हमें दुराचारी मार्ग को छोड़कर तप के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है।” उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और प्रदेश के सर्वागीण विकास की कामना की है।