IANS

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 287 अंक नीचे

मुंबई, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 287.15 अंकों की गिरावट के साथ 33,847.23 पर और निफ्टी 98.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,146.80 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 198.5 अंकों की गिरावट के साथ 33,935.88 पर खुला और 287.15 अंकों या 0.84 फीसदी गिरावट के साथ 33,847.23 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,073.92 के ऊपरी और 33,742.75 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। इंडसइंड बैंक (2.16 फीसदी), एचडीएफसी (1.79 फीसदी), यस बैंक (1.26 फीसदी), बजाज ऑटो (1.16 फीसदी) और अडानी पोर्ट्स (1.13 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – एशियन पेंट्स (5.21 फीसदी), सन फार्मा (5.07 फीसदी), विप्रो (3.93 फीसदी), टीसीएस (3.05 फीसदी) और इंफोसिस (3.01 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 124.40 अंकों की गिरावट के साथ 13,834.50 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 167.71 अंकों की गिरावट के साथ 13,637.17 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 92.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,152.60 पर खुला और 98.45 अंकों या 0.96 फीसदी गिरावट के साथ 10,146.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,222.10 के ऊपरी और 10,102.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से केवल दो रियल्टी (0.41 फीसदी) और बिजली (0.10 फीसदी) में तेजी रही।

वहीं, गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (2.79 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.48 फीसदी), स्वास्थ्य (2.43 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.74 फीसदी) और उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.23 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 759 शेयरों में तेजी और 1,832 में गिरावट रही, जबकि 134 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close