IANS

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : बजरंग स्वर्ण से चूके

बुडापेस्ट (हंगरी), 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| हाल ही में एशिया कप में सोने का तमगा जीतने वाले भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण हासिल करने से चूक गए। उन्हें फाइनल में हार के साथ ही रजत पदक से संतोष करना पड़ा, लेकिन हार के बाद भी बजरंग ने इतिहास रच दिया है। वह इस टूर्नामेंट में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

बजरंग को पुरुषों की फ्री स्टाइल स्पर्धा के 65 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में जापान के ताकुतो ओटुगोरो से 9-16 से हार का सामना करना पड़ा।

बजरंग अगर जापानी खिलाड़ी को मात देकर स्वर्ण जीतने में सफल होते तो वह इस चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले भारत के दूसरे पहलवान होते। उनसे पहले सुशील कुमार ने मॉस्को में 2010 में इस चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। बजंरग का यह इस चैम्पियनशिप में दूसरा पदक है। इससे पहले वह 2013 में कांस्य पदक जीतने में सफल रहे थे।

फाइनल मैच काफी रोमांचक था। जापानी खिलाड़ी ने बजंरग को बाहर भेज एक अंक लिया और फिर बजरंग को पटकर कर चार अंक और जुटाए। बजरंग ने टेकडाउन से दो अंक लेकर अपना खाता खोला और फिर स्कोर 6-7 कर लिया।

दूसरे पीरियड में बजरंग ने वापसी की कोशिश की लेकिन जापानी खिलाड़ी ने तीन अंक लेकर अपनी बढ़त को 9-6 कर लिया। इस बढ़त को जापानी खिलाड़ी ने बजरंग के बेहद आक्रामक होने के बाद भी बचाए रखा।

इससे पहले, प्रवीण राणा को 70 किलोग्राम भारवर्ग और मौसम खत्री को 97 किलोग्राम भारवर्ग में हार का सामना करना पड़ा। राणा को प्री-क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान के इख्तिवोर नावरुजोव ने 10-0 से मात दी। इससे पहले राणा ने पहले राउंड में जारविसाडम बेलसाम तारकोंग को 10-0 से हराया था। खत्री को वेनेजुएला के जोस डेनियल डिएस रोबेर्टी ने क्वालीफिकेशन राउंड में ही 12-2 से हराया।

महिलाओं की फ्री स्टाइल स्पर्धा में सीमा को 55 किलोग्राम वर्ग में दूसरे राउंड में मंगोलिया की दावाचिमेग इरखेमबायर ने 10-0 से हराया। सरिता ने 59 किलोग्राम भारवर्ग में पहले राउंड में कोरिया की बोबए किम को 8-1 से हराया और फिर अगले राउंड में यूक्रेन की सोफिया बोडनार को 4-0 से मात दी, लेकिन क्वार्टर फाइनल में वह मंगोलिया की शूवडोर बाटारजे से 10-0 से हार गईं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close