स्पेनिश लीग : बार्सिलोना ने सेविला को 4-2 से शिकस्त दी
बार्सिलोना (स्पेन), 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्पेन के शीर्ष फुटबाल क्लब बार्सिलोना ने यहां शनिवार को स्पेनिश लीग के नौवें दौर के मुकाबले में सेविला को 4-2 से हराया।
लियोनेल मेसी ने एक गोल कर बार्सिलोना की इस जीत में अहम भूमिका निभाई लेकिन वह मैच के दौरान चोटिल भी हो गए। मेसी अब चिर-प्रतिद्वंद्वी रियल मेड्रिड के खिलाफ भी नहीं खेल पाएंगे।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के बाद बार्सिलोना की टीम 18 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। दूसरे पायदान पर मौजूद आलवेस के इतने ही मैचों से 17 अंक हैं।
कैम्प नोउ में खेले गए मुकाबले में बार्सिलोना ने दमदार शुरुआत करते हुए दूसरे मिनट में ही बढ़त बना ली। फिलिप कोटिन्हो ने मैच का पहला गोल किया।
मेसी ने 12वें मिनट में गोल दागकर मेजबान टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
दूसरे हाफ में सेविला ने बेहतर खेल दिखाया लेकिन वह बार्सिलोना को गोल करने से नहीं रोक पाई। 63वें मिनट में स्ट्राइकर लुइस सुआरेज ने पेनाल्टी को गोल में बदलकर स्कोर 3-0 कर दिया।
इसेक बाद, क्लेमेंट लेंग्लेट के आत्मघाती गोल ने सेविला को खाता खोला। इवान रैकेटिक ने 88वें मिनट में बार्सिलोना का चौथ गोल किया।
इंजुरी टाइम (91वें मिनट) में सेविला के लुइस मुरियल ने गोल कर गोल के अंतर को कम किया।