IANS

स्पेनिश लीग मैच में चोटिल हुए मेसी

बार्सिलोना, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी स्पेनिश लीग में खेले गए एक मैच के दौरान चोटिल हो गए। ‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस चोट के कारण मेसी तीन सप्ताह के लिए फुटबाल मैदान से बाहर हो गए हैं और ऐसे में वह एल-क्लासको के मैच में नहीं खेल पाएंगे।

स्पेनिश लीग में शनिवार देर रात बार्सिलोना और सेविला के बीच कैम्प नाउ स्टेडियम में खेले गए एक मैच में मेसी को चोट लगी। उनके बांह फ्रैक्चर हो गई। इस मैच में बार्सिलोना ने सेविला को 4-2 से मात दी। मेसी ने भी 12वें मिनट में स्पेनिश क्लब के लिए गोल किया था।

अर्जेंटीना के खिलाड़ी मेसी मैच के दौरान फ्रांको वाजक्वेज से टकराने के बाद अपने हाथ के बल मैदान पर गिर पड़े और उनकी बांह फ्रैक्चर हो गई। 26वें मिनट में दर्द अधिक होने के कारण उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।

इस मैच के बाद बार्सिलोना क्लब ने भी अपने आधिकारिक बयान में मेसी के चोटिल होने की पुष्टि की। क्लब ने कहा कि इस चोट के कारण मेसी क्लब के साथ चैम्पियंस लीग में इंटर मिलान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में शामिल नहीं हो पाएंगे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close