IANS

प्रीमियर लीग : चेल्सी ने मैनचेस्टर युनाइटेड से खेला रोमांचक ड्रॉ

लंदन, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| चेल्सी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के नौवें दौर के एक कड़े मुकाबले में शनिवार को यहां मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला। चेल्सी के लिए मुकाबले में बराबरी का गोल इंजुरी टाइम (96वें मिनट) में इंग्लैंड के मिडफील्डर रॉस बार्कले ने दागा। युनाइटेड के मुख्य कोच जोसे मोरिन्हो और चेल्सी के स्टाफ के बीच मैच के अंतिम क्षणों में विवाद भी हुआ।

स्टैमफोर्ड ब्रिज पर खेले मैच में चेल्सी की शुरुआत शानदार रही। चेल्सी ने गेंद पर नियंत्रण बनाते हुए अधिकतर खेल मेहमान टीम के हाफ में खेला।

ईडन हैजार्ड का प्रदर्शन इस मैच में भी शानदार रहा और उन्होंने लगातार युनाइटेड के डिफेंडर पर दबाव बनाए रखा। 21वें मिनट में मेजबान टीम को कॉर्नर मिला और जर्मन डिफेंडर एंटोनियो रूडिगर ने हेडर के जरिए गोल करके अपनी टीम को महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी।

पहले हाफ में युनाइटेड बराबरी का गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई लेकिन दूसरे हाफ में उन्हें लगातार अटैक करने का लाभ मिला। 55वें मिनट में 22 वर्षीय खिलाड़ी एंथोनी मार्सियल ने बॉक्स के अंदर से गोल दागकर युनाइटेड को बराबरी दिला दी।

इसके बाद, मेहमान टीम के खिलाड़ियों ने बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ आक्रमण किया। चेल्सी के मिडफील्डर एंगोलो कान्ते ने रक्षात्मक रूप से बेहतरीन खेल दिखाया लेकिन वह भी युनाइटेड को बढ़त बनाने से नहीं रोक सके। कान्ते ने इस वर्ष फ्रांस की टीम के साथ फीफा का विश्व कप खिताब भी जीता था।

मैच 73वें मिनट में युनाइटेड ने आक्रमण किया और मिर्सियल ने मैच का अपना दूसरा गोल दागकर मेहमान टीम को 2-1 से आगे कर दिया । इस अप्रत्याशित बढ़त के बाद चेल्सी की टीम ने अपने हमले तेज कर दिए और मैच को बराबरी पर समाप्त करने में कामयाब रही।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close