अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा 9 फीसदी गिरा
मुंबई, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट के मुनाफे में वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका मुनाफा गिरकर 390.80 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 431.24 करोड़ रुपये था।
हालांकि समीक्षाधीन तिमाही में सीमेंट निर्माता के परिचालन राजस्व में बढ़ोतरी हुई है, जोकि 7,771.27 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 6,426.36 करोड़ रुपये था।
समेकित आधार पर कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में मुनाफे में 11.32 फीसदी की गिरावट दर्ज की है, जोकि 376 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 424 करोड़ रुपये था।
हालांकि समीक्षाधीन अवधि में सीमेंट निर्माता की बिक्री में 21 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जोकि 8,111 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,752 करोड़ रुपये थी।